नगरी/धमतरी –   छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर  राज्योत्सव 2021 के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ लोक साहित्य , कला एवं युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित करने की घोषणा के अनुरूप आदिवासी विकास खण्ड नगरी में “ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव” दिनाँक 13 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे, स्थान -इंडोर स्टेडियम, हाई स्कूल मैदान नगरी में आयोजित किया गया हैं । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सिहावा विधान सभा एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम करेगीं । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे , जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा उपस्थित होंगे ।

कार्यक्रम में अनुभाग स्तरीय आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रकांत कौशिक, नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल के पटेल,सहायक नोडल अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह , मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत नगरी मोहेंद्र साहू सहित सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी , प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएँ , निर्णायक मंडल , खेल अधिकारी, व्यायाम अनुदेशक , प्रतिभागी खिलाड़ी एवं कलाकार उपस्थित होंगे ।

विकास खण्ड स्तरीय “युवा महोत्सव” के अन्तर्गत कुल 37 से भी अधिक सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं खेल विधाओं को सम्मिलित किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि ,विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव के लिए सम्मिलित किये गए विधाएं- लोकनृत्य में प्रतिभागियों की निर्धारित संख्या 20,लोकगीत-10प्रतिभागी,एकांकी नाटक-12(हिंदी,अंग्रेजी,छत्तीसगढ़ी) प्रतिभागी, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्णाटक शैली, सितार वादन,वांसूरी वादन,तबला वादन,वीणा वादन,मृद्गम वादन,हारमोनियम,मणिपुरी नृत्य,ओडिसी नृत्य,भरतनाट्य,कत्थक,कुचिपुड़ी,चित्रकला,(तात्कालिक भाषण) में 01-01 प्रतिभागी भाग लेंगे । पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियों में सुआ नृत्य-20 प्रतिभागी,पंथी नृत्य-20,सरहुल नाचा-20, बस्तरिहा लोक नृत्य -20, राउत नाचा-20,फुगड़ी-01भौंरा-01,गेड़ी दौड़ एवं चाल-01,रॉक बैंड -10(सीधे राज्य स्तर पर भाग लेंगे) पारंपरिक वेशभूषा-01,फ़ूड फेस्टिवल-04(छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर), चित्रकला प्रतियोगिता-01,(छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर), वाद-विवाद प्रतियोगिता-01(तात्कालिक समसामयिक विषय पर), क्विज-01, निबंध-01, कबड्डी-10, खो-खो -12, स्थानीय लोक कला पेंटिंग, हेंडीक्राफ्ट, भित्तिचित्र एवं अन्य-01 प्रतिभागी भाग लेंगे | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने बताया की विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव  में चयनित होने वाले प्रतिभागी 15 -16 दिसम्बर 2021 को धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सम्मिलित होंगे ।

Related Articles

Leave a Comment