उतई / मंगलवार को समय 2 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भाजपा महिला मोर्चा उतई मण्डल प्रथम कार्यसमिति बैठक उतई मंडल अंतर्गत ग्राम घुघसीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित की गई है,जिसमे प्रदेश एवं जिला स्तर के नेता उपस्थित होंगे युवा मोर्चा महिला मोर्चा उतई मण्डल के सभी मण्डल पदाधिकारीगण कार्यकारिणी सदस्यो की उपस्थिति प्राथनीय है।भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु ने बताया कि प्रथम कार्यसमिति के बैठक में मंडल में भाजपा को मजबूत व संगठन के विस्तार को लेकर रनीति बनाया जाएगा साथ मे उतई मण्डल के जिला स्तर के युवा मोर्चा के पदाधिकारि एवं कार्यकारणी सदस्यो की उपस्थिति प्रार्थनीय है बैठक में मण्डल के वरिष्ठगण मण्डल ,मण्डल के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारि गण सभी की उपस्थिति अनिवार्य है!भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,महामंत्री संतोष सपहा, किशन यादव,महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर,महामंत्री हेमलता देशमुख,बिमला कमड़े, आदि पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे
98