68
दुर्ग / नगर पालिक निगम,महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेश भूरे एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर लगातार कोरोना को मात देने और वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है,18 +45 + के व्यक्तियों को 13 दिसम्बर दिन सोमवार को के लिए दुर्ग शहर के 6 केंद्रों में होगा वैक्सीन
महावीर कोविड़ सेंटर – कोविशील्ड 250 और को वैक्सीन 250जिला अस्पताल, दुर्ग – कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100,यूपीएचसी धमधानाका -कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100, यूपीएचसी बघेरा -कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100,यूपीएचसी पोटियाकला -कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 100,इंद्रिरा मार्केट एरिया दुर्ग – कोविशील्ड 200 और को वैक्सीन 150 डोज इसके अलावा वार्ड 21 से लेकर 30 तक घर घर टीकाकरण दस्तक और मेडिकल मोबइल यूनिट में भी होगी वैक्सीन की सुविधा।