51
भानूप्रतापपुर। एक महीने पहले खंडी नदी में मिली 24 वर्षीय युवक सौरभ तिवारी की लाश के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है, और युवक के दो दोस्तों को ही इस मामले में आरोपित बनाया है। इन दोनों दोस्तों के ऊपर धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को दोपहर से देर शाम तक मृतक सौरभ तिवारी, रविंद्र पटेल और अजय बाग तीनो दोस्त साथ में मिलकर खंडी नदी के किनारे चट्टान में बैठकर लगातार शराब का सेवन कर रहे थे। शराब का नशा अधिक हो जाने के बाद बची हुई शराब को लेकर तीनों के बीच छीना झपटी हुई, जिसमें मृतक सौरभ तिवारी फिसल कर तेज बहती हुई धारा में गिर गया। इस वक्त तक साढ़े सात बजे गए थे, और अंधेरा घिर चुका था। शराब का नशा अधिक होने तथा नदी की तेज धारा एवम घना अंधेरा होने के कारण उसके 2 साथी भी अपने साथी को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। इसके विपरीत इस घटना के आरोप से खुद को बचाने का प्रयास करते हुए दोनों ने किसी को कुछ भी नहीं बताया। सौरभ तिवारी के दोनों दोस्त जो मौके पर मौजूद थे, उनमें से रविंद्र पटेल तो अपने बसन्त नगर स्थित घर पर चला गया था, परंतु दूसरा दोस्त अजय बाग घटना के बाद घर से गायब हो गया था। तीन दिन बाद जब सौरभ का शव बरामद हुआ तब पुलिस ने रविंद्र पटेल से लगातार पूछताछ की, परंतु रविंद्र पटेल ने तब भी वस्तुस्थिति को बयान नहीं किया। अंत में अजय बाग के पकड़े जाने के उपरांत ही पूरे मामले का खुलासा हुआ। दोनों ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, और किस तरह छीना झपटी में सौरभ तिवारी नदी की तेज धार में जा गिरा था। इस पटाक्षेप के बाद पुलिस ने दोनों आरिफ आरोपितों अजय बाग एवं रविंद्र पटेल को धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
वहीं इस मामले में मृतक सौरभ तिवारी के परिजन आरोपितों के खिलाफ हत्या के लिए धारा 302 लगाने की मांग कर रहे हैं।