भगवा ध्वज का अपमान हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा- अविमुक्तेश्वरानंद

by sadmin

कवर्धा। स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ने धर्मनगरी कवर्धा प्रवास के दौरान श्री जानकी रमण प्रभु देवालय में कहा कि भगवा ध्वज का अपमान हिंदू समाज नहीं सहेगा। उन्होने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री मो. अकबर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में एक समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने एक युवक पर प्राण घातक हमला किया। वीडियो भी वायरल हुआ। सभी लोग देख रहे हैं, लेकिन यहां की पुलिस और प्रशासन को दिखाई नहीं देता। वहीं दूसरी ओर अपराध को अंजाम देने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। यह हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
हिंदू सनातनी धर्म के मानने वाले हैं।
कचहरी पारा स्थित श्री जानकी रमण प्रभु देवालय में 03 नवम्बर को पत्रकारों से चर्चा में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि 10 दिसंबर को शहर में 108 फीट उंचा भगवा ध्वज लगाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि भगवा ध्वज हिंदुओं का सम्मान है। ध्वज अमूर्त रूप मूर्त रूप प्रदान करता है। जैसे भारत कहीं दिखाई नहीं देता। वहीं तिरंगा ध्वज देखते ही भारत होने का अनुभव होता है। उसी प्रकार भगवा ध्वज हिंदूओं का प्रतीक है। उसका अपमान समुदाय विशेष द्वारा किया गया और प्रशासन व सत्ता में बैठे लोगों ने आरोपियों को संरक्षण देकर उल्टे पीड़ित पक्ष पर ही बड़ी बड़ी धाराएं लगाकर एक पक्षीय कार्रवाई की है। इसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। स्वामी जी 6 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान कवर्धा जिले के विभिन्न स्थानों पर दर्शन, दीक्षा, प्रवचन देंगे एवं कवर्धा जिले के बहेराखार में 100 एकड़ भूमि पर बनने वाले श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय का स्थल निरीक्षण भी करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment