दुर्ग. राज्योत्सव के अवसर पर गंज मंडी में 1 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश की संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों के रंग भी यहां बिखरेंगे। इसके लिए सांस्कृतिक समूहों का चयन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा ने बताया कि राज्योत्सव के लिए सांस्कृतिक दलों को स्लॉट दिए गए हैं। इस मौके पर नृत्य और संगीत के आयोजन होंगे जिससे लोगों का भरपूर मनोरंजन होगा। श्री वर्मा ने बताया कि इसके लिए सांस्कृतिक दलों को चिन्हांकित किया गया है तथा उन्हें स्लॉट वितरित कर दिए गए हैं । राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देर शाम तक बिखरती रहेगी। श्री वर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजनों को इस तरह से चिन्हांकित किया गया है ताकि संपूर्ण छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक इसमें मिल सके। यहां पंथी नृत्य से लेकर तमाम तरह के आयोजन होंगे और यह देखने वालों के लिए खास तरह का अनुभव होगा। इसके अलावा लोगों की रुचि के अनुकूल अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही स्व-सहायता समूह के फूड स्टॉल्स भी यहां लगाए गए हैं इसके अलावा विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की झांकी भी इस मौके पर दिखाई गई है। इन विभागीय स्टालों में शासकीय योजनाओं से संबंधित बहुत सारी जानकारियां हितग्राहियों को मिल सकती हैं । साथ ही स्टॉल्स में इनके अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो हितग्राहियों को इन अवसरों का लाभ उठाने के संबंध में विशेष जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। लोगों को तकलीफ ना हो इसके लिए थ्री लेयर पार्किंग की गई है ताकि ट्रैफिक के संबंध में किसी तरीके की दिक्कत ना हो। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण भी किया तथा यहां जरूरी तैयारियों के संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने सांस्कृतिक दलों के लिए ग्रीन रूम बनाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही आम जनता की जरूरी सुविधाओं का भी ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
43
1 comment
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?