स्काउट गाइड एवं पदाधिकारी हाइक प्रकृति अध्ययन शिविर के लिए विशाखापट्टनम रवाना 

by sadmin

दुर्ग . भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के सक्रिय स्काउट गाइड एवं पदाधिकारी विशाखापट्टनम हाइक प्रकृति अध्ययन के लिए आज 40 लोग रवाना हुए l दिनांक 27 से 29 अक्टूबर तक होने वाले इस शिविर के शिविर संचालक एवं जिला संघ अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख ने बताया कि स्काउटिंग के नियम सिद्धांत टोली विधि का प्रायोगिक ज्ञान इस शिविर के माध्यम से दिया जाएगा l स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, कब, बुलबुल के लिए प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किस तरीके से किया जाना है, व्यवहारिक रूप से होने वाली कठिनाइयों का निराकरण किस तरह से किया जाए इसकी जानकारी से स्काउट गाइड एवं पदाधिकारी अवगत होंगे l प्रकृति के माध्यम से आध्यात्मिक अंतः शक्तियों का विकास की योजनाओं को समझ पाएंगे l जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त श्री प्रवास सिंह बघेल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से कार्यक्रम संपन्न करने के लिए निर्देशित भी किया l
जिला मुख्य आयुक्त श्री अविनाश चंद्राकर, जिला आयुक्त, वयस्क संसाधन प्रभारी श्री हेतराम ध्रुव, जिला प्रशिक्षण सलाहकार माया एस पेठकर, श्री आनंद राम बघेल, नीरज साहू, श्रवण कुमार सिन्हा, देवेंद्र देवांगन, ललित बिजोरा, प्रकाश चंद्राकर, नीरज उपाध्याय, कल्पना शुक्ला, महेंद्र सिंह ठाकुर, हेमा चंद्रवंशी, के साथ अन्य लोग भी इस शिविर के लिए रवाना हुए l

Related Articles

Leave a Comment