खेलो की नर्सरी सिंगपुर में बाल संसद गठित
कवर्धा। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर सुदूर वनांचल क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगपुर में बच्चो को लोकतांत्रिक प्रकियाओं से परिचय कराने एवम लीडर शीप के गुणों के विकास को लेकर बाल संसद का गठन किया गया। इस दौरान पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कविता प्रधानमंत्री, तो करण सिंह गृहमंत्री बने।
बच्चो में लोकतंत्र की समझ विकसित करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव की अधिसूचना, निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख की घोषणा, नामांकन, नाम वापसी, मतदान, मतगणना, परिणाम, बहुमत दल के नेता का चुनाव, मंत्रिपरिषद का शपथग्रहण, चुनाव आचार संहिता की समाप्ति की घोषणा के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।
विदित हो कि बाल कैबनेट के गठन में निर्वाचन अधिकारी के रूप में शिक्षक चंद्रशेखर सोनी एवम चुनाव पर्यवेक्षक के रूप रघुनंदन गुप्ता संकुल समन्वयक की सक्रिय उपस्थिति रही। वरिष्ठ शिक्षिका राधा धुर्वे, श्यामा मेश्राम चुनाव अधिकारी थे।
शाला प्रभारी राजर्षि पांडेय ने बताया कि विद्यालय की छोटी छोटी समस्याओं के निदान, बच्चो में लीडरशीप एवम लोकतांत्रिक व्यवस्था व मूल्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष बाल संसद का गठन किया जाता है। इससे बच्चे शाला में सक्रिय तो निश्चित रूप से होते है। वहीं सृजनात्मक गुणों के विकास में भी सहायता मिलती है।
0 सिंगपुर के बाल संसद में हैं 30 सांसद –
सिंगपुर स्कूल के 30 सांसदों वाली इस बाल संसद में प्रधानमंत्री कु कविता, गृहमंत्री करणसिंह, रक्षा मंत्री योगेश्वरी, स्वास्थ्य मंत्री कु संयोगिता, खाद्यमंत्री राहुल कुमार, खेलमंत्री अमन कुमार, शिक्षा मंत्री भुनेश्वरी, वन मंत्री आकृति, अध्यक्ष पुस्तकालय समिति लक्ष्मी, हेड बॉय करन व हेड गर्ल भावना बनी।
अन्य निर्वाचित होने वाले सांसदों में ऋतु, प्रियंका, अंजू, अंजलि, अर्जुन, इंद्राणी, दीपिका, श्रुति, अश्विनी, रघुनाथ, सागर, प्रतिमा, शिवानी, शैलेन्द्र, प्रकाश, मनीषा, हासनी, गरिमा, संजना, आरुषि, पायल शामिल हैं।
42