पहले दिन ही श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में उमड़ी भीड़

by sadmin

दुर्ग / नगर पालिक निगम आज से जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवा मिलने लगी। श्री धन्वंतरी मेडिकल सस्ती दुकान में ढाई सौ से अधिक दवा और अधिक किस्म की सस्ती दवा एवं सर्जिकल समान करीब 58 % छूट के साथ मिल रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बुधवार को वर्चुअल शुभारंभ करते ही पहले दिन से ही श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में उमड़ी भीड़,लगी ग्राहकों की लम्बी कतार,आम लोगो का मिल रहा है अच्छी प्रतिक्रिया।
ओआरएस और मल्टीविटामिन सिरप में भी भारी छूट।श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर्स में एमआरपी से 50 से 58 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां मिलेंगी। शहर के नलघर शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं रायपुर नाका मुक्ति धाम में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए एमआरपी की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रूपए में, 39.75 रूपए की सिप्रोफ्लोक्सिन,आई/ईयर ड्रॉप 15.11 रूपए में, 18.48 रूपए की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रूपए, 70.69 रूपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट मात्र 26.86 रूपए में, 72.46 रूपए की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रूपए में, 17.96 रूपए का ओआरएस 6.82 रूपए में उपलब्ध होगा। इसी तरह 169 रूपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रूपए में, 145 रूपए की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टेबलेट 55.10 रूपए में,105 रूपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में, 116 रूपए का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रूपए में, 90.50 रूपए की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रूपए में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होगी। जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में रियायती दर पर उपलब्ध सर्जिकल आईटम में कॉटन, बैंडेज, स्पिरिट, शुगर टेस्ट किट, ऑक्सिमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, टीका, आईवी आदि शामिल हैं। इसी तरह 69 छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पादों में चूर्ण, साबुन, कॉफी, ग्रीन टी, कैंडी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, झाडू आदि शामिल हैं। निगमायुक्त हरेश मंडावी ने सस्ती दवा दुकान के संचालन हेतु निगम से नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को शख्त निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार की दवाओं की कमी, एवं दवाई दुकान खुलने के समय और दवाई की उपलब्धता में कमी न आए।इस कड़ी में आज सस्ती दवा दुकान में दवाई लेने पहुँचे हितग्राहियो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इस सस्ती दवा योजना से हम सामान्य वर्गों के परिवारों वालो को बड़ी राहत मिली है।इस योजना से हम प्रदेश के मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करते है।इन ग्राहकों ने शंकर प्रकाश ताम्रकार,लाल चंद ताम्रकार,अरुण मिश्रा,रोहन लाल,श्रीमती योगिता साहू,रेणु मिश्रा,हिमांशु,राकेश यादव,अभिषेक यादव साहिल देशमुख,सुशील गौतम,नितेश रमैया, श्रीमती ज्योति झा,रजत झा के समेत अन्य लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद मे लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के बाद राज्य शासन द्वारा सस्ती दवा दुकान खुले जाने से हम सामान्य निम्न वर्गों के परिवार वालो को बहुत बड़ी राहत मिली है। समाचार लिखे जाने तक 70 लोगो ने दवाइयों की खरीदी की !

Related Articles

Leave a Comment