85
राजस्थान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से 25 नवम्बर को उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें देश विदेश की नामी कंपनियां भाग लेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक शीघ्र ही जारी किया जाएगा।कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्घाटन राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रो हनुमान प्रसाद चीफ कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ अविनाश सिंह कोऑर्डिनेटर के रूप में मेले का संचालन करेंगे जबकि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य प्रोफेसर पचौरी मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित रहेंगे।