रात्रि कालीन विजिट में निकले आयुक्त ने देखी प्रकाश व्यवस्था, बंद लाइट को शीघ्र चालू करवाने के दिए निर्देश

by sadmin

भिलाई नगर। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे अचानक गुरुवार की बीती रात को रात्रि कालीन विजिट में प्रकाश व्यवस्था देखने नेहरू नगर क्षेत्र पहुंचे! रात्रि तकरीबन 7:00 से 9:00 बजे तक उन्होंने नेहरू नगर, मॉडल टाउन, केपीएस स्कूल के पास, सूर्या मॉल जाने वाली सड़क, जूनवानी रोड एवं अवंती बाई चौक जाने वाली सड़क तथा नेहरू नगर गुरुद्वारा से सेक्टर की ओर जाने वाले ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया! इस दौरान आयुक्त ने पाया कि ओवरब्रिज की लाइट काफी दिनों से बंद है, जबकि ब्रिज का निर्माण लगभग 2 साल पूर्व ही हुआ है! इसके साथ ही सूर्या मॉल से जुनवानी रोड एवं अवंती बाई चौक तक डिवाइडर के बीचो बीच लगी पोल की लाइट भी बंद मिली! सड़क किनारे लगे पोल की कुछ लाइट भी बंद मिली! उन्होंने निरीक्षण करने के उपरांत तत्काल नेहरू नगर के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा को स्पॉट पर तलब किया! कार्यपालन अभियंता को शीघ्र लाइट चालू करवाने के निर्देश दिए! अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पोल एवं लाइट लगाई गई है वह बंद है! इस पर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय बनाकर शीघ्र लाइट चालू करवाने के निर्देश दिए, इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग के विद्युत अभियंत्रिकी विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए! आयुक्त सर्वे ने कहा कि यह सड़क शहर के व्यस्ततम इलाकों में आता है, प्रतिदिन रात्रि में हजारों लोगों को यहां से आना-जाना होता है, शहर के इस प्रमुख मार्ग में लाइट प्रतिदिन चालू रहना चाहिए! इससे रात्रि में दुर्घटना की संभावना कम होगी वही लोगों को रात्रि आवागमन में आसानी होगी, अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगा! उन्होंने समस्त जोन आयुक्त को भी निर्देश दिए हैं कि प्रकाश व्यवस्था के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें! किसी भी क्षेत्र में लाइट की समस्या न रहे! निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment