राजकुमार हिरानी की फिल्म में तापसी पन्नू की एंट्री

by sadmin

मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों डायरेक्टर अटली की फिल्म ‘लॉयन’ को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ नजर आएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया गया है और ये फिल्म मई 2022 तक फ्लोर पर आएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट राजू हिरानी के साथ राइटर अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म ‘डंकी फ्लाइट’ पर बेस्ड होगी। हालांकि फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुछ हिस्सा पंजाब में फिल्माया जाएगा, जबकि बाकी लोकेशंस की अभी तलाश जारी है। फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू और शाहरुख की जोड़ी साथ में दिखेगी। बताया जा रहा है राजकुमार हिरानी की कॉमेडी- इमोशनल ड्रामा इस फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे ही पंजाबी शख्स का रोल करने वाले हैं, जो ‘डंकी फ्लाइट’ की मदद से कनाडा जाने की कोशिश में है। खबर के मुताबिक, ये फिल्म डंकी फ्लाइट नाम के चर्चित विषय पर बेस्ड होगी। डंकी फ्लाइट में होता ये है कि जब कोई व्यक्ति लीगल तरीके से किसी दूसरे देश में नहीं जा पाता, तो वो अवैध तरीके आजमाता है। ताकि अपने मन-पसंद देश में एंट्री पा सके। ये चीज इंडिया में भी काफी पॉपुलर है। कई यंगस्टर इस प्रोसेस की मदद से कनाडा और यूएस माइग्रेट कर जाते हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा था कि वह राजकुमार हिरानी और शाहरुख दोनों के साथ काम करना चाहती हैं।

Related Articles

Leave a Comment