कार्तिक त्यागी के मुरीद हुए रियान पराग, आखिरी ओवर को अपने क्रिकेट करियर बेस्ट स्पैल बताया

by sadmin

नई दिल्ली| पंजाब किंग्स को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की जीत में कार्तिक त्यागी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 4 रन नहीं बनाने दिए। राजस्थान रॉयल्स के आलराउंडर रियान पराग ने अपने साथी कार्तिक त्यागी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस तेज गेंदबाज का अंतिम ओवर बेस्ट स्पैल था जिसे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में देखा।
पराग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने अपने क्रिकेट करियर में जितने भी अच्छे स्पैल देखे उनमें यह नंबर एक है। उम्मीद है कि वह (कार्तिक) आगे भी ऐसा प्रदर्शन करके हमारे लिए मैच जीतेगा।’ पंजाब की टीम को मंगलवार की रात को खेले गये मैच में अंतिम ओवर में केवल चार रन की दरकार थी लेकिन रॉयल्स के तेज गेंदबाज त्यागी ने इस ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा को आउट किया और केवल एक रन दिया जिससे उनकी टीम ने दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पराग ने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से मैच 20वें ओवर तक खींचने के लिये कहा था।

Related Articles

Leave a Comment