पंगा गर्ल कंगना रनौत बड़े पर्दे पर बनने जा रही हैं ‘सीता’

by sadmin

मुंबई । बॉलीवुड की पंगा गर्ल और पद्मश्री सम्‍मान से विभूषित 4 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत पर्दे पर तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयलल‍िता का क‍िरदार न‍िभाने के बाद अब एक और बड़ा किरदार निभाने जा रही हैं। कंगना अब एपिक ड्रामा ‘द इनकार्नेशन- सीता’ में लीड रोल यानी सीता का क‍िरदार न‍िभाएंगी। कुछ देर पहले ही इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई है। कुछ समय पहले इस मैगनम ऑपस में लीड रोल के ल‍िए एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान का नाम सामने आ रहा था। लेकिन र‍िपोर्ट्स में दावा क‍िया गया कि करीना ने इस रोल के ल‍िए काफी ज्‍यादा फीस की ड‍िमांड कर दी थी।
‘थलाइवी’ के बाद ‘सीता’ कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्‍म होगी जो 5 भाषाओं में र‍िलीज होगी। ‘सीता’ का न‍िर्देशन आलौक‍िक देसाई करने वाले हैं। कई सारे नामों के बीच अब प्रोड्यूसरों ने कंगना रनौत के नाम पर मोहर लगा दी है। वहीं कंगना रनौत ने भी अपने इंस्‍टाग्राम से इसकी पुष्टि कर दी है। एसएस स्‍टूड‍ियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा है, ‘एक मह‍िला होने के नाते मुझसे ज्‍यादा कंगना का इस फिल्‍म में स्‍वागत करने में क‍िसी को खुशी नहीं हो सकती। कंगना में असली भारतीय महिला के सभी गुण हैं। न‍िडर, बहादुर और बेबाक। ये मौका है कि हम हर मायने में समानता के जश्‍न को मनाएं।’ कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इस समय काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्‍म ‘थलाइवी’ हाल ही में स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुई है। इसके साथ ही एक्‍ट्रेस ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। वहीं उनकी इस नई फिल्‍म ‘सीता’ की बात करें तो कुछ समय पहले ये र‍िपोर्ट्स आई थीं कि फिल्‍म के लेखक के वी व‍िजेंद्र प्रसाद की इस रोल के लिए पहली पसंद कंगना रनौत ही हैं।

Related Articles

Leave a Comment