*रोड रेस्टोरेशन कार्य में अनियमितता पर एजेंसी एंव सब इंजिनियर को नोटिस जारी।*
*नये पाईप लाईन में घर घर कनेक्षन पूर्ण होने पर पुराने पाईपलाईन को डिसकनेक्ट करने आयुक्त ने दिये निर्देश*
दुर्ग। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा अमृत मिशन के अंतर्गत कसारीडीह वार्ड 41 एवं पद्मनाभपुर वार्ड 46 जनता मार्केट के पास चल रहे रोड रेस्टोरेशन कार्य तथा पद्मनाभपुर में निर्माणाधीन ओव्हर हेड टेंक का निरीक्षण किया। वार्ड 41 कसारीडीह में कार्य ऐजेंसी मेर्सस लक्ष्मी कॉन्ट्रेक्शन द्वारा रोड रेस्टोरेशन कार्य मानक अनुरूप नही किया जा रहा था। एंजेसी को मापदंड के अनुसार 10 इंच मोटा ढलाई किये जाने हेतु निर्देषीत किया गया था, जबकि जांच में 08 इंच की ढलाई पाया गया, जिस पर आयुक्त ने एजेंसी एवं उप अभियंता को फटकार लगायी एवं एजेंसी द्वारा उस स्थल पर किये गये कार्य को उखाड़ कर मानक अनुसार नये सिरे से कार्य करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य कराने के कारण एजेंसी एंव सब इंजिनियर को नोटिस जारी किया गया। आयुक्त द्वारा पद्मभपुर में निर्माणाधीन ओव्हर हेड टेंक के कार्य ऐजेंसी मेर्सस कारीवाला ब्रदर्स को निर्माण कार्य में गति लाने एवं षीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।अमृत मिषन द्वारा शहर में जिन जिन स्थानो पर नया पाईप लाईन बिछाया गया है, एवं नये पाईप लाईन में घर घर नल कनेक्शन शिप्ट किया जा चुका है, उन स्थानों पर बिछी हुई पुरानी पाईप लाईन को तत्काल डिसकनेक्ट करने हेतु कार्यपालन अभियंता एवं ऐजेंसी को निर्देश दिये गये। स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एवं नोडल अधिकारी राजेश पांडे, सहा.नोडल अधिकारी ए.आर.रहांगडाले, उप अभियंता भीमराव कार्य ऐजेंसी मेर्सस लक्ष्मी कन्ट्रक्षन के मैनेजर मनोज सिंग, इंजिनियर कपीस दीक्षित एवं पीडीएमसी के इंजिनियर विजेन्द्र चौहान उपस्थित थे।