शिवनाथ नदी गुरूद्वारा के पास, कसारीडीह तालाब तथा बांधा तालाब उरला सहित तीन स्थनो में होगा गणेष विसर्जन
जल श्रोत प्रदूषित ना हो इसलिए फुल एवं पूजा सामग्री के लिए अस्थायी कुंड की व्यवस्था
दुर्ग। निगम ने गणेश विसर्जन के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर को गणेश जी की प्रतिमा विर्सजन हेतु नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने विर्सजन स्थल पर समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है । गणेश विर्सजन हेतु वार्ड क्रमांक – 55 पुलगांव शिवनाथ नदी गुरूद्वारा के पास, वार्ड क्रमांक – 29 कसारीडीह तालाब एवं वार्ड क्रमांक – 57 व 58 उरला बांधा तालाब को चिन्हित किया गया है । इन तीन स्थानों के अतिरिक्त शहर के अन्य तालाबो पर मुर्ति विर्सजन प्रतिबंधित है ।
इस हेतु इन तीनो स्थानो पर फुल एवं पुजा सामग्री के विर्सजन हेतु अलग से अस्थायी कुंड बनाया जा रहा है । जिससे जल श्रोत दुषित न हो । तीनो स्थान पर आवष्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी एम.पी. गोस्वामी प्रभारी कार्यपालन अभियंता मोबाईल नंबर 91653-53005 के निर्देषन में अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम बनाई है। टीम के द्वारा विसर्जन स्थल पर पहुच मार्ग पर समतलीकरण अस्थाई कुंड का निर्माण, वाटर प्रुफ शामियाना कुर्सी टेबल, सफाई सफाई, डस्टबीन, चिन्हित स्थलों पर मूर्ति विसर्जन नाव, गोताखोर और मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की जावेगी । निगमायुक्त हरेश मंडावी ने शिवनाथ में अधिकारियों के साथ पहुँचकर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।