कोरोना काल के बाद निरंतर टीकाकरण से दुर्ग निगम क्षेत्र में टीकाकरण कार्य शत्-प्रतिशत् की ओर अग्रसर

by sadmin

नगर निगम दुर्ग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से टीकाकरण लगभग 78 प्रतिशत् लक्ष्य पूरा.

दुर्ग। सर्वविदित् है कि कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है, जिसे नगर निगम दुर्ग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को कलेक्टर डॉ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के नेतृत्व व नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है । 07 मई 2021 से दो केन्द्रों से शुरू होकर आज लगभग 14 केन्द्रों में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है । दुर्ग शहर की वर्तमान जनसंख्या अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमानित 1,61,283 लोगो को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था । अद्यतन जानकारी के अनुसार लगभग 1,26,000 लोगो द्वारा टीकाकरण कराया जा चुका है । जिसमें 45़ के उपर लगभग 90 प्रतिशत् लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है एवं 18 वर्ष से अधिक टीकाकरण अनुसार कुल लक्ष्य 78 प्रतिशत् होता है। नगर निगम दुर्ग द्वारा समाचार पत्रो एवं सोषल मिडिया के माध्यम से टीकाकरण केन्द्रो की जानकारी के साथ टीकाकरण का प्रकार, मात्रा एवं पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी शेड्यूल लगा कर सूचना दी जाती है। जिससे टीकाकरण हेतु आने वाले लोगो को असुविधा न हो । टीकाकरण केन्द्रो में कर्मचारियों एवं नागरिको को मुलभूत सुविधा जैसे – टेबल, कुर्सी, पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा निरंतर किया जा रहा है । प्रारंभ से ही कलेक्टर डॉ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश एवं आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण सेन्टरो में लगातार होने वाले भीड़ पर नियंत्रण के प्रयास किये गये जैसे जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं एवं उनके परिवारों, पत्रकारो एवं उनके परिवारों, पार्षदगण एवं उनके परिवारों, थर्ड जेन्डर के लोगो के लिए अलग टीकाकरण केन्द्र स्थापित कर टीकाकरण कराया गया । इन्ही प्रयासो का नतीजा है कि वर्तमान में संचालित कोविड टीकाकरण सेंटरो में भीड़ में काफी कमी आई है।

Related Articles

Leave a Comment