पाटन-बोरिद में विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन, खाद गोदाम, चबूतरा निर्माण होने से मिलेगी सुविधा

by sadmin

दुर्ग। पोला पर्व के अवसर पर आज समीप के गाँव बोरिद में विकास कार्यो का भूमिपूजन हुआ, सेवा सहकारी समिति बोरिद में खाद गोदाम शेड लगा हुआ चबूतरा निर्माण की स्वीकृति होने पर आज इसका भूमिपूजन किया गया, किसानो के सुविधाओं के विस्तार मंडी बोर्ड दुर्ग द्वारा 74 लाख की लागत से 7 नग चबूतरों को निर्माण किया जाएगा जो सेड नुमा होंगे इसके साथ ही खाद गोंदाम करीब 12.5 लाख की लागत से बनाये जायेगे जिसके किसानो के लिय आये हुए खाद का उचित रखरखाव किया जा सके ।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ओएसडी आशिष वर्मा, जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कमलेश नेताम, श्रीमती राम बाई गजानंद सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत देवेंद्र चन्द्रवंशी, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, श्रीमती वंदना जनपद पंचायत पाटन, उमाकांत चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, दुष्यंत वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बोरिद व अन्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।

कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा कि- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल किसान हितैषी सरकार है किसानों के हितों में एवं सुविधाओ में अनवरत बढ़ोतरी हो रही है आज इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति खाद गोंदाम एवं चबूतरा निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है जिसके खाद को रखने के लिए 200 मीट्रिक टन की क्षमता के साथ खाद गोंदाम का निर्माण किया जाएगा धान की खरीदी के समय धान को रखने 7 नग चबूतरा का निर्माण होगा अकारण बारिश की वजह से धान का रखरखाव में समस्या उतपन्न नही होंगी ।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच कोहिनूर बंछोर, सरपंच दरबार मोखली, आशिष बंछोर, ईश्वर शर्मा, सुकालू वर्मा, दुष्यत वर्मा, बाबा चन्द्राकर, बिसेलाल वर्मा, कृष्णा बंछोर, भगवती वर्मा खूबचंद, एवं अन्य स्थानीय ग्रामीण जन व कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment