इंदिरा मार्केट को जल्द ही व्यवस्थित करने एवं निर्माणाधीन यूनिशेड को 30 सितम्बर तक पूरा करने के लिए दिए निर्देश
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ इंदिरा मार्केट का दौरा किया गया। आयुक्त ने इंदिरा मार्केट की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की एवं नोडल अधिकारी प्रकाश थवानी को मार्केट व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने निगम अधिकारि .ई एमपी गोस्वामी,ई.ई.राजेश पांडेय,प्रभारी ई.ई. जितेंद्र समैया,बाजार नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान और ठेकेदार के साथ इंदिरा मार्केट पहुँचकर यूनिशेड निर्माण कार्य को देखा और वहां हो रही लेटलतीफी पर निर्माणाधीन एजेंसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर नाराजगी जताई। इस दौरान आयुक्त द्वारा इंदिरा मार्केट में स्थित ए एवं बी ब्लाक, प्रेस काम्प्लेक्स, फिश मार्केट का निरीक्षण कर अधिकारियों से हालत की जानकारी भी ली।
मार्केट की बेहतर व्यवस्था के लिए सभी जर्जर जगहों पर मरमत कार्य एवं अत्यंत जर्जर भवन हटाकर नया प्रस्ताव बनाए।।इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में 65 लाख की लागत से हो रहे यूनिशेड निर्माण कार्य में लेटलतीफी पर भी आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने 30 सितम्बर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिए। शहर के मुख्य मार्ग एवं सड़क पर सामान रख कर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। साथ में यह भी कहा गया कि अगली बार अगर कोई भी व्यापारी सड़क पर समान रखकर व्यापार करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ इंद्रिरा मार्केट स्थित कुआँ की सफाई को लेकर अधिकारी को कुआँ की गहराइयों तक अच्छी तरह साफ सफाई करवाने के लिए निर्देश दिए।