1 सितम्बर मंगलवार को दुर्ग निगम क्षेत्र के 14 सेंटरों में लगेगा सिर्फ कोविद शील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज:

by sadmin

सिर्फ कोविद शील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज 14 सेंटरों में 2400 डोज उपलब्ध:

दुर्ग। निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दिनांक 1 सितम्बर दिन मंगलवार को 18 प्लस और 45 प्लस के अधिक उम्र के व्यक्ति को सिर्फ कोविद शील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
इसके लिए 14 सेंटर निर्धारित किये गए है।
01. महावीर कोविड़ सेंटर –
02. UPHC धमधा नाका –
03. UPHC पोटिया कला –
04. दिगम्बर जैन मंदिर –
05. कृष्णा धर्मशाला –
06. यादव छात्रावास –
07. सामुदायिक भवन डिपरा पारा –
08. सिंधी धर्मशाला –
09. UPHC बघेरा (सामुदायिक भवन) –
10. कसार भवन-
11. पुलगांव गायत्री मंदिर –
12. उरला जोन कार्यालय –
13. बोरसी जोन कार्यालय –
14. पटेल भवन गया नगर –
निगमायुक्त ने अपील है कि हितग्राही इन सेंटरों में पहुँचकर टीकाकरण का लाभ ले सकते है।

Related Articles

Leave a Comment