देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देने वाले हुए सम्मानित, सराही गईं क्लब की गतिविधयां.
भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने अपना 12 वां स्थापना दिवस सोमवार 30 अगस्त को गरिमामय विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस अवसर पर सुबह पिनेकल हेल्थ एंड विजन सेंटर स्मृति नगर में सदस्यों ने वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन शैलेष अग्रवाल का स्वागत किया। प्रेसीडेंट रेवेका बेदी ने उनके कर कमलों चश्मा दान के लिए ड्रॉप बाक्स का उद्घाटन करवाया। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन शैलेष अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की।
सेक्रेट्री उर्मिला ताओरी ने बताया कि लोग अपने इस्तेमाल हो चुके पुराने चश्मे दान में देने इस बाक्स में डाल सकते हैं। उसके फ्रेम में हम नया ग्लास लगवा कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाएंगे। इस अवसर पर स्थापना दिवस के अन्य आयोजन भी हुए। जिसमें देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कोषाध्यक्ष निधि कुमार ने प्रमाणपत्र देते हुए सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। आयोजन की अगली कड़ी में शाम को केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन सरिता राठौर, चार्टर प्रेसीडेंट विभा भूटानी, नंदिनी हिवसे, अंजू अग्रवाल, रश्मि लाखोटिया, मीना सिंह सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।