मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर एन.एस.यू.आई. के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरण किया गया

by sadmin

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर पाटन विधानसभा, उत्तर पाटन और मध्य पाटन एन. एस. यू. आई. के द्वारा सदस्यता ग्रहण एवं ग्राम झीट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरण किया गया । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के 60वा जन्मदिन पर ग्राम सांकरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ओ. एस. डी. आशीष वर्मा और एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के निर्देश अनुसार पाटन विधानसभा, उत्तर पाटन और मध्य पाटन के पदाधिकारीगण के नेतृत्व में ग्राम झीट के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी मरीजो को फल वितरण कर युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराया गया साथ ही साथ मुख्यमंत्री का स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की। जिसमें एनएसयूआई गोपी साहु , आलोक साहु , मनोज साहु (स ग्रा पं महुदा), हितेन्द्र पटेल (उपसरपंच रूही), राकेश साहु (विधानसभा उपाध्यक्ष एनएसयूआई पाटन), रविकांत यादव (मध्य पाटन ब्लॉक अध्यक्ष) , गजेन्द्र पारकर (महासचिव), हितेश साहु , योगेन्द्र साहु , लोमन साहु , डिगेन्द्र सिंग , जितेन्द्र साहु , वशु साहु , विजेन्द्र साहु , हेमंत साहु , टेमन साहू , राजु पटेल , गज्जू पटेल , पुष्पेंद्रसाहू , चेतन सिन्हा , किशोर साहू , जीतू साहु , नंदू साहू , भागी साहु , डिगेश्वर साहू , पंकज साहु , सोहन साहु , एवं अन्य सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment