वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग प्रभारी दीपक साहू ने ली समिति की बैठक

by sadmin

दुर्ग। विभाग प्रभारी दीपक साहू ने विभाग समिति की बैठक में समिति द्वारा चर्चा की गई कि पार्षद निधि 49000 तक भावपत्र के माध्यम से स्वीकृति किया जाए ताकि आवश्कतानुसार कार्य किया जा सके। पार्षदनिधि राशि आवश्यकतानुसार 4 लाख के स्थान पर 10 लाख किया जाए। संधारण मंद से 49000 तक भावपत्र के माध्यम से स्वीकृति किये जाने ताकि आवश्यकतानुसार कार्य कराया जा सके। बैठक में उपस्थित थे। श्रीमती गायत्री साहू पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, ज्ञानदास बंजारे, भास्कर कुंडले, अमित देवांगन, बिजेंद्र भारद्वाज, श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू के अलावा प्रभारी लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, योगेंद्र वर्मा।

Related Articles

Leave a Comment