बेहतर सफाई के लिए कई मुद्दों पर चर्चा अनुरूप होगा कार्य.
भिलाई नगर। आज सुबह 8:00 बजे भिलाई निगम एवं बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टाउनशिप में सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर कई क्षेत्रों का दौरा किए! स्पॉट पर सफाई व्यवस्था को परखने के बाद कई सारी मुद्दों पर चर्चा हुई और इस अनुरूप आगे काम करने कहा गया! वहीं बीएसपी क्षेत्र के कई घरों से पानी के सैंपल लिए गए! कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज अधिकारियों ने टाउनशिप का संयुक्त विजिट किया! प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अपर आयुक्त अशोक दिवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वी.के. सैमुअल, बीएसपी प्रबंधन से राधिका श्रीनिवासम अभियांत्रिकी नगर सेवाएं विभाग, के.के. यादव उप महाप्रबंधक, डी. सी. सिंह उप महाप्रबंधक पीएचइ ने टाउनशिप के सेक्टर 6 ए मार्केट, सेक्टर 4 ए मार्केट, सर्वेश्वर मंदिर क्षेत्र, महिला समाज के पास, सूरज इलेक्ट्रिकल के पास, सड़क 9 एवं 10 के मध्य, सिविक सेंटर सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किए! निरीक्षण में कई स्थानों पर गंदगी मिली, खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानों से भी निकलने वाले कचरे अव्यवस्थित पाए गए, बड़ी संख्या में सड़क किनारे झाड़ियां उगी हुई मिली, निर्माण एवं विध्वंस के कचरे पाए गए, डस्टबिन के आसपास कचरे का जमवाड़ा मिला, नाली सफाई नहीं होने से कुछ स्थानों पर जल जमाव की स्थिति निर्मित है, सार्वजनिक शौचालय का भी इस दौरान निरीक्षण किया गया! संयुक्त निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में अति शीघ्र सुधार लाने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन 100% घरों से करने, मार्केट क्षेत्रों में कचरे का निरंतर उठाव, डस्टबिन से कचरे का प्रतिदिन उठाव, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से जुर्माना, निर्माण एवं विध्वंस के मलबे का उचित निपटान, सड़क किनारे उग आई अनचाही झाड़ियों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन लेने के लिए शत-प्रतिशत कार्य तथा इसके लिए जागरूकता अभियान ताकि कचरा कोई बाहर न फेक सके यदि बाहर फेंके तो अर्थदंड की वसूली, नालियों की सघन रूप से सफाई, जलजमाव वाले स्थल को चिन्हित करते हुए निराकरण, सार्वजनिक शौचालय की सफाई एवं रोड स्वीपिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा हुई और इस दिशा में बीएसपी प्रबंधन को आगे कार्य करने कहा गया!
लैब में जांच के लिए कई स्थानों से लिया गया पानी का सैंपल टाउनशिप के कई स्थानों से निगम ने आज पानी का सैंपल एकत्रित किया, सैंपल लेने के दौरान उस घर के रहवासियों ने बताया कि विगत 2 दिनों से पानी साफ आ रहा है, लिए गए सैंपल को निगम के जल शोधन संयंत्र के लैब में जांच किया जाएगा! उप अभियंता श्वेता महेश्वर ने घरों से पानी का रेंडम सैंपल एकत्र करवाया!