धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मोदी सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप में ₹6000 सालाना तीन किस्तों में देने का वादा किया गया है परंतु उसमें भी नियम बना दिया गया कि अगर कोई किसान या उसके परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स देता हो व सरकारी नौकरी में होगा तो उसे किसान सम्मान निधि नहीं दिया जाएगा जबकि हमारी भूपेश सरकार के द्वारा किसानों को किसान न्याय योजना के तहत पूर्ण राशि प्रदान की जा रही है उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी बाध्यता नहीं रखी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि किसान पुत्र छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी किसानों को लेकर कितने चिंतित हैं और वहीं केंद्र की मोदी सरकार केवल किसानों को ठगने का काम कर रही है खाद का मूल्य देख लें तो जो कि डी ए पी खाद पहले 1150 रुपए में मिलती थी वही डी ए पी खाद आज 1200 एवं पोटाश जो पहले ₹875 में मिलती थी वही ₹1000 में मिल रही है इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र की मोदी सरकार केवल किसानों को लूटने का काम कर रही है जिसको छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता देख रही है समय आने पर केंद्र की लुटेरी सरकार को जनता सबक सिखाएगी।
571
previous post