दक्षिणापथ, दुर्ग। बोरई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने सीएसईबी के एक्ज्यिुटीव डायरेक्टर संजय पटेल और एसई ए.के. गौरहा से मुलाकात कर इंडस्ट्रीयल एरिया में विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से करने की मांग की है। मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए सीएसईबी के अधिकारियों द्वारा सब स्टेशन और ट्रांसफार्मर में सुधार करने का व्यवसायियों को आश्वासन दिया गया है। जिससे व्यवसायियों में हर्ष का माहौल है। बोरई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि गुप्ता, महासचिव आर.के. श्रीवास्तव व संदीप शाह ने बताया कि बोरई इंडस्ट्रीयल एरिया में पिछले लंबे समय से विद्युत संकट बना हुआ है। जिससे व्यवसाय व्यापक रुप से प्रभावित हो रहा था। यह विषय व्यवसायियों के लिए बड़ी समस्या का कारण बना हुआ था। जिसके चलते बोरई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सीएसईबी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर विद्युत संकट से अवगत कराया गया। मामले में अधिकारियों से सार्थक आश्वासन मिला है। जिससे व्यवसायियों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। फलस्वरुप बोरई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन में खुशियों का माहौल है।
73