दक्षिणापथ, दुर्ग। आदर्श नगर निवासी कु. वर्षा वर्मा का पीएससी परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर(फिजिक्स)के पद पर चयन हुआ है। उन्होने यह उपलब्धि महिला केटेगरी में प्रथम स्थान व मेरिट सूची में आठवॉ स्थान हासिल कर प्राप्त किया है। वर्षा शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है। उन्होने 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा आदर्श कन्या उच्च माध्यमिक शाला दुर्ग और बीएससी व एमएससी(फिजिक्स) की परीक्षा कल्याण कॉलेज भिलाई से अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण की। वर्षा के पिता दल्लू वर्मा ऑटो रिपेयरिंग का कार्य करते है। इस कठिनाई में भी उन्होने अच्छी शिक्षा दिलाकर वर्षा को उचे मुकाम पर पहुंचाया। वर्षा की मां उर्मिला वर्मा गृहणी है। भाई अपने पिता के ऑटो रिपेयरिंग कार्य में हाथ बटांता है। बहन धमधा जनपद में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। कु. वर्षा वर्मा के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की यह उपलब्धि ने प्रदेश में दुर्ग शहर को गौरांवित किया। उपलब्धि पर उन्हे बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

Related Articles