विश्व विख्यात भजन सम्राट अनूप जलोटा का भिलाई में हुआ भव्य स्वागत, अनुप जलोटा के भजन का उठाया लुत्फ

by sadmin

दक्षिणापथ. भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी के बीच में पहुंचे विश्व में विख्यात प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा के भिलाई इस्पात नगरी आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन (आयोग) के अध्यक्ष आरडी कोरी और श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने खुशी व्यक्त करते हुए भिलाई निवास में जाकर गुलदस्ता भेंट की।

उन्होंने अपनी और समूची भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी की भी ओर से आत्मीय और भव्य स्वागत सम्मान कर विश्वभर में भजन सम्राट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अनूप जलोटा साहब के गायन का भी लुत्फ उठाया। आरडी कोरी और प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने जलोटा जी की जमकर सराहना करते हुए ढेर सारी बधाई दी और उनके अच्छे स्वस्थ्य रहने और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके आने से भजन गायकों और कलाकारों में भी खुशी के साथ साथ समूची भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी में भी खुशी का जबरजस्त माहौल बना हुआ है। उनके स्वागत में कई गायक और कलाकारों ने अपने कलाकारी और गायन को उनके सामने प्रस्तुत किए। जिसकी सराहना की है। जलोटा जी आगमन से आज की युवा पीढ़ी को भजन गायक, गजल गायक एवं अन्य कलाकारों और गायको को भी और अधिक सीख मिलेगी और अधिक हौसले बुलंद होगे। उनके आगमन से सेल भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम विश्वभर में ऊंचा होगा।
फिल्म फैंस प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीरसागर, आरडी कोरी, संतोष पाराशर, यशवंत यादव, टिंकू सहारे, लेखराज, कलाकार गुड्डू ठेठवार, फोटोग्राफर नरेंद्र पंछी, ब्रह्मानंद राव, डॉ दिलीप शर्मा ने प्रभंजय चतुर्वेदी लिरिक्स, मयंक चतुर्वेदी मानस, धनंजय चतुर्वेदी, तरुण पहाड़े का फूल पुष्पगुच्छ देकर सम्मान एवं स्वागत किया। छत्तीसगढ़ कलाकार संघ ने बधाई शुभकामनाएं दी

Related Articles