दक्षिणापथ, दुर्गं। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर वार्ड 13 डबरी, मोहन नगर दुर्गं नाली क्षेत्र में अतिक्रमणकर्ता दिनेश यादव/पिता झुमुक यादव द्वारा निर्माण कर और श्रीमती गिरजा द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। जिससे नाली क्षेत्र की सफाई पूर्णरूप से बाधित हो रही है। और शासकीय भूमि प्रभावित हो रही थी।कब्जाधारियों को नॉटिस के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी थी, नोटिस के बाद भी नही हटाया बाउंड्रीवाल,आज भवन शाखा अधिकारी प्रकाशचंद थावनी के मार्गदर्शन में कार्रवाही करके जेसीबी से तोड़कर हटवाया गया। कार्रवाही के मौके पर तहसीलदार सतेन्द्र शुक्ला,भवन,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, प्रभारी बाज़र अधिकारी शिव शर्मा,उपअभियंता विनोद मांझी मौजूद थे।
गौरतलब है कि नाली क्षेत्र में बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर रखा था, इस संबंध में कई बार लोगों ने शिकायत भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगम ने कार्रवाई करते हुए आज मोहन नगर पुलिस बल की मौजूदगी में नाली क्षेत्र कब्जा बाउंड्रीवाल को तोड़कर हटवाया गया। इस दौरान,संतोष भट्ट,अतिक्रमण विभाग टीम राजू सागर,मन्नी मन्हारे,राजेश दग्गर,राधेश्याम और अन्य मौजूद रहे।
59