-कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
दक्षिणापथ, भानुप्रतापपुर(दीपक शर्मा)। सोसल मीडिया फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध असहनीय अश्लील गाली गलौच करने वाले युवक के खिलाफ एफआरआई दर्ज करने को लेकर आज बुधवार को ब्राम्हण समाज भानुप्रतापपुर ने थाना पहुचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपे, उचित कार्यवाही नही होने पर समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने बाध्य होने की बात कही गई है,जिसकी सम्मपूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सोसल मिडिया फेसबुक मे मनोज कुमार मंडावी नाम के युवक द्वारा ब्राम्हण समाज और हिंदू देवी देवताओ के विरुद्ध असहनीय अश्लील गाली गलौच के साथ अभद्र टिप्पणी कर अपशब्द लिखकर सभ्य समाज में अराजकता और वैमनश्स्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है ।
मनोज कुमार मन्डाबी से उन्मादी और संकुचित बिचार वाले व्यक्तियों के कारण ही समाज मे उच नीच की दुर्भावना उत्पन्न होती है । मनोज कुमार मंडाबी के उक्त कृत्य के कारण विप्र महासंघ ( सर्व ब्राम्हण समाज ) भानुप्रतापपुर और समस्त हिंदूओ की धार्मिक भावना को ठेस पहुचा है । मनोज कुमार मंडावी के उपर आईटी एक्ट एव धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओ के साथ FIR होनी चाहिये न्यायोचित कार्यवाही नही होने की स्थिति मे सर्व ब्राम्हण समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी । इस अवसर पर श्याम शुक्ला, चन्द्रमौली मिश्रा, दीपक शर्मा राहुल शुक्ला ,दिनेश पण्डा, सन्तोष बाजपेयी, रोशन मिश्रा, पलाश मिश्रा, अंबरीश पांडेय, रमेश पांडेय, ललित तिवारी, लवलेश पाठक ,अमन तिवारी ,मुकेश पांडेय, सुनील पांडेय, अनुज तिवारी, कन्हैया पांडेय, एवं देवेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।
61