-नगर पंचायत के सामान्य सभा मे नामकरण प्रस्ताव को शून्य करने
दक्षिणापथ, रायगढ़/घरघोड़ा (सरोज श्रीवास)। नगर पंचायत घरघोड़ा की विगत दिनों हुई सामान्य सभा बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 1 में घरघोड़ा के नवीन शासकीय महाविद्यालय का नामकरण का प्रस्ताव लाया गया था जिसमे महाविद्यालय का नाम पूर्व मंत्री स्व.श्री चनेशराम राठिया के नाम से करने हेतु प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है जिसे लेकर भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला । इसी कड़ी भाजपा नेताओं ने नामकरण प्रस्ताव के विरोध में रायगढ़ कलेक्टर नाम घरघोड़ा एस.डी.एम. को ज्ञापन भी सौपा है और अपने ज्ञापन में मांग किया है कि नगर पंचायत घरघोड़ा की सामान्य सभा बैठक 23 जुलाई 2021 के प्रस्ताव क्रमांक 1 में जो नामकरण का प्रस्ताव पास पास किया गया है उसे शीघ्र निरस्त करने को कहा गया है और प्रस्ताव को निरस्त नही करने की स्तिथि में बृहद आंदोलन की बात कही है साथ ही आरोप लगाया है कि इस नवीन महाविद्यालय की स्थापना में पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया का कोई योगदान नहीं है यह महाविद्यालय भाजपा शासन काल मे तत्कालीन विधायक स्व.श्री ओमप्रकाश राठिया जी के प्रयास से खुला है ज्ञापन देने के अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री अरुण दीवान,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री शकील अहमद,मंडल अध्यक्ष सहनु राम पैंकरा,नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा, ब्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जनेश्वर मिश्रा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राधेश्याम राठिया, मंडल महामंत्री डॉ राजेश पटेल,जिला सह संयोजक श्याम भोजवानी,युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य विजय डनसेना,पूनम चौहान,अजा मोर्चा जिला मंत्री सोनू सिदार,जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष रितेश शर्मा,श्रीमती शुशीला ठाकुर,सुशीला मेहर,राजू पंडा, डोले पटेल,विजय जायसवाल,समय नाथ माझी,राजेश महंत,रितेश गुप्ता,गुरनाम सिंग,श्रीकांत राठिया,रविशंकर बहिदार,बच्चन राठिया, जयराज पैंकरा,भगवान दास,अमन गुप्ता,गोकुल राठिया,नरेश पाते आई टी सेल संयोजक अभिषेक पंडा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
46