दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम कौही के एक प्रतिभावान युवा राकेश साहू के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर मंगलवार को दुर्ग जिला भाजयुमों अध्यक्ष नितेश साहू ने युवा मोर्चा के साथीगणों के साथ मृतक के निवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया। मृतक राकेश साहू एक प्रतिभावान शिक्षित युवा था परिजनों ने बताया कि मृतक युवा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ बीएड किया था।
जो लगातार बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा था पिता ने अपना खेत बेचकर इंजीनियरिंग करवाया था, परिजनों से बातचीत में प्रथमदृष्टया में बेरोजगारी ही मृतक के आत्महत्या का मूल कारण लगता हैं। जिसके लिए भाजयुमों ने रानीतराई थाना में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बेरोजगार युवा के आत्महत्या के कारण की जांच करने का मांग किया है। भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू के साथ गौरव शर्मा, राहुल पाटिल, चंद्रकांत साहू, राहुल भट्ट, केवल देवांगन, शब्बीर खान, जनपद सदस्य रवि सिन्हा उपस्थित थे।