दक्षिणापथ, कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को शत् प्रतिशत स्थाई वारंट तमिल कर फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था जिस पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पीकेआर. कुजूर, तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक बीआर. मंडावी के मार्गदर्शन में सत प्रतिशत समंन वारंट तामिली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाने में टीम गठित कर विभिन्न अपराधों की रोकथाम एवं फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार पुलिस टीम के प्रयास से 13 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में पिपरिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुआ है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी जिला कबीरधाम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त वारंटी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 124 / 2014 अपराध क्रमांक 182 / 2008 धारा 279,429 भा.द.वि. के अभियुक्त स्थाई वारंटी सतीष पटेल पिता गोविन्द पटेल उम्र 33 साल साकिन देवकर थाना साजा जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर वारंटी को जिला जेल कबीरधाम में दाखिल किया गया।
विगत 13 वर्षो से फरार अभियुक्त स्थाई को पिपरिया पुलिस ने थाना साजा क्षेत्र के देवकर से किया गिरफ्तार
by sadmin
40