दक्षिणापथ, दुर्ग । जिला मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमडा में सुविधा विस्तार के तहत प्रसव कक्ष निर्माण , मरीजो के लिए प्रतीक्षालय शेड निर्माण का भूमिपूजन सहित एम्बुलेंस सुविधा का लोकार्पण जितेंद्र साहू महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शालिनि रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग , देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत , नंदकुमार सेन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण , कृष्ण देवांगन अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना पिछले वर्ष के हालात से उबरने के बाद हाल के अप्रेल माह में आये भयाहवः दूसरे लहर से स्वास्थ्य सुविधा के प्रति शासन प्रशासन को सजगता के साथ काम करने की दिशा में प्रेरित किया है। इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बोराई औधोगिक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमडा की ओर विशेष ध्यान देते हुए प्रसव कक्ष निर्माण सीएसआर मद से राशि दस लाख , मरीजो व टीकाकरण के इंतजार करने वाले के लिए प्रतीक्षालय शेड निर्माण डीएमफ़ एफ़ मद से राशि तीन लाख , आपात स्थिति में अन्यत्र मरीजो को लाने लेजाने के लिए एम्बुलेंस वाहन अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण मद से राशि सात लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया ।
जिसका भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम विधिवत पूजन कर किया गया।उक्त सुविधा मिलने से आमजनों को इस स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर लाभ मिल पायेगा। कोरोना काल मे बेहतर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री सहित जिला पंचायत अध्यक्षो की वर्चुअल बैठक लिये थे जिसमें सुझाव सहित मांग भी आमंत्रित किया गया था जिसमे शालिनि रिवेन्द्र यादव ने क्षेत्र में स्थित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थितियों और वर्तमान में जरूरतों पर अनेक सुझाव के साथ ही रसमडा स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर चिकित्सा सेवा को देखते हुए औद्योगिक इकाइयों से भी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात मुख्यमंत्री व मंत्री ताम्रध्वज साहू से किया गया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉ भूरे कलेक्टर दुर्ग ने सीएसआर मद से व्यवस्था करवाया गया । उक्त कार्यक्रम के विशेष अतिथि जितेंद्र साहू ने शासन के स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जिसमे दाई दीदी क्लिनिक ,हाट बाजार क्लिनिक ,शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना ,खुब चंद बघेल स्वास्थ्य योजना जैसे अनेक योजना की जानकारी दे कर सरकार के मंशा व संकल्प के बारे मे अवगत करवाया । अध्यक्षता कर रही शालिनि रिवेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में विकास के संग संग गांव गरीब किसान की चिंता और शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नया नया अवसर के साथ बेहतर सुविधा प्रदान किया जा रहा है ताकि छत्तीसगढ़ की आम जनता को अच्छा जीवनयापन की सुरक्षा मिल पाए। देवेंद्र देशमुख ने पंचायती राज में मिले अधिकारों व जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुचाने की बात कही। इस अवसर पर ममता भगवान साहू सरपंच अजय वैष्णव जनपद सदस्य ,अनिल बाफना वीरेंद्र धनकर ,लालजी गुप्ता ,ईश्वर साहू नंदकुमार साहू ,रोहित साहू ,डॉ देवेंद्र बेलचंदन खंड चिकित्सा अधिकारी ,डॉ तारेंद्र देशमुख डॉ ज्योत्सना भारती ,डॉ शेखर ,पुष्पा साहू सुलोचना ,माधुरी गुप्ता मितानिन आंगनबाड़ी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।