कांकेर जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

by sadmin

शामिल हुए पूर्व मंत्री व विधायक धनेंद्र साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी
-जिला साहू संघ के मंच से पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू को मंत्री बनाने प्रस्ताव पारित
दक्षिणापथ,कांकेर
। जिला साहू संघ कांकेर साहू सदन प्रांगण में आज नवनिर्वाचित जिला साहू संघ कांकेर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत माता कर्मा और राजिम माता की पूजा आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू ने नवनिर्वाचित जिला साहू संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपनी अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज को नई दिशा एवं दशा प्रदान करें उन्होंने आगे कहा कि साहू समाज की एकता पूरे छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले का नाम नंबर वन में रहा है जिसे बरकरार रखते हुए काम करने करने की आवश्यकता है उपस्थित समाजिक जनों द्वारा बस्तर से निगम मंडल में कम प्रतिनिधित्व की बात पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी से निगम मंडल में बस्तर से सामाजिक जनों के लिए प्रतिनिधित्व के लिए ध्यान आकर्षित कराने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि समाज से संस्कार व प्रेरणा मिलती है आदर्श जीवन स्थापित करने में समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता है हमारा साहू समाज में ऐसे महान विभूतियों ने जन्म लिया जिनके जीवन से प्रेरणा व सिख लेकर उज्जवल व आदर्श जीवन स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो सका।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने अपने संबोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया साथ ही कोरोना काल में सामाजिक जनों के योगदान को सराहा।

प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के महामंत्री गिरवर साहू ने मंच से समाज के संख्या एवं भावना के अनुरूप योग्य एवं अनुभवी पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू को मंत्री मंडल में शामिल करने प्रस्ताव पारित किया जिस पर समाजिक जनों ने ध्वनिमत से पारित किया।
प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने 27 परसेंट आरक्षण के संदर्भ में बिंदुवार बात रखी साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा निगम मंडल आयोग में बस्तर संभाग पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए मंच के माध्यम से सरकार से साहू समाज सहित पिछड़ा वर्ग के लिए निगम मंडल में उचित प्रतिनिधित्व की मांग की। कार्यक्रम में सिंगार भाटा कांकेर के दुर्गम क्षेत्र से तमाम बाधाओं को पार करते हुए प्रोफ़ेसर के रूप में चयनित होने वाले विजय साहू को मुख्य अतिथि द्वारा श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष गौरीशंकर साहू संचालन नंद अठभैया व आभार प्रदर्शन जिला साहू संघ उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरवर साहू, प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू , नव अध्यक्ष गोविंद साहू, निवर्तमान अध्यक्ष गौरीशंकर साहू, यशवंत साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रघुनंदन साहू ,बस्तर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयंत अठभैया, हलधर साहू ,बंसी लाल साहू , के आर गजबल्ला, उत्तम साहू ,चंद्रशेखर साहू, शंकर साहू, पूर्णेश्वर साहू , चिंताराम साहू ,गोविंद साहू ,हरी राम साहू सियाराम साहू, ओंकार साहू ,नरेंद्र साहू, सहित जिला साहू संघ कांकेर के समस्त तहसील एवं परिक्षेत्र के अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारी सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles