दक्षिणापथ, कवर्धा। प्रार्थी हूमलाल पटेल पिता सौखी राम पटेल ग्राम सिगारपुर जंगल थाना कवर्धा एव अन्य 8 पीडित की रिपोर्ट पर आरोपीगण चिरागपाली पिता मनीराम पाली, मुस्ताक खान पिता खलील खान निवासी महाराजपुर एवं मास्टर माईड त्रिलोक प्रताप सिंह पिता गैमुन सिह कागजी जिला महासमुन्द द्वारा पढ़े लिखे बेरोजागर युवको से सरकारी नौकारी लगाने के नाम से वर्ष 2017- 18 मे पुलिस भती एवं विधुत विभाग में कम्प्युटर आपरेटर, अमीन पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, इन्कम टेक्स अधिकारी को गुप्त भर्ती के नाम से 22 लाख 99 हजार रूप्ये ठगी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध कामांक 568/2021 धारा 420, 34 भादवि का अपराध कामय कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) बी. आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कवर्धा मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपीगण के पता साजी हेतु टीम रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी चिरागपाली का लोकेशन जिला मुगेली मे होना पाया गया। पुलिस पार्टी द्वारा रेड कार्यवाही कर तत्काल आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया एव एक अन्य आरोपी मुस्ताक खान पिता खलील खान जो घटना दिनांक के बाद से इधर अधर भाग रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार त्वारित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा 36 घण्टे अन्दर आरोपीगण को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
55