दक्षिणापथ, दुर्ग। किसानों की समस्याओं व छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कृषक विरोधी नीतियों को लेकर 26 जुलाई को भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय जंगी धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों के मध्य दायित्वों का निर्धारण किया गया। बैठक को प्रमुख रूप से छाया विधायक व कार्यक्रम की प्रभारी चंद्रिका चंद्राकर, सह प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, सह प्रभारी व किसान मोर्चा के जिला संयोजक विनायक ताम्रकार ने सम्बोधित कर कार्यक्रम की रूप रेखा व आकार तय करने पर प्रकाश डालते हुए सभी से सुझाव मांगा तदोपरान्त नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता चैनसुख भट्टड, जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, जिला मंत्री दिनेश देवांगन व मनोज मिश्रा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नितेश साहू, व्यवसायी प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनायक नातू, आर टी ई प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजीव अग्रवाल, मण्डल महामंत्रीगण राहुल पंडित, तेखन सिन्हा व राकेश यादव, बेटी बचाओ प्रकल्प संयोजक अलका बाघमार एवं वरिष्ठ पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव रखे।
बैठक में प्रमुख रूप से अनुसुचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संतोष कोसरे,मीडिया प्रभारी के एस चौहान, आई टी सेल संयोजक राजा महोबिया, मण्डल अध्यक्षगण सतीश समर्थ, लुकेश बघेल, मण्डल महामंत्री विजय ताम्रकार, संदीप जैन, बंटी चौहान, पार्षदगण मनीष साहू, शशि साहू, कुमारी साहू, चमेली साहू, महिला मोर्चा महामंत्री स्वरूप लता पाण्डेय, श्रीमति बसंती गायकवाड, हेमलता निषाद, पार्वती पंडित, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक अभिषेक टण्डन, युवा मोर्चा के गौरव शर्मा, उमेश गोस्वामी, गुलाब वर्मा, चंद्रकांत साहू, राहुल भट्ट, सुनील राव, कृष्णा निर्मलकर, सत्येंद्र राजपूत, दिलीप साहू एवं दशरथ साहू आदि उपस्थित थे।
70