-जलभराव क्षेत्र का विशेष रखें ध्यान- जानकी काट्जू
दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। रायगढ तेज आंधी और बारिश से नगर निगम के सामने मेन रोड में विशालकाय पीपल पेड़ के गिर जाने की खबर मिलते ही महापौर अपने निगम के कर्मचारियो के साथ मौके पर पहुँची,तत्काल मेन पावर और संसाधनों से हटवाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।साथ ही बारिश को देखते हुए शहर के नालों का भी निरीक्षण कर स्थलों का जायजा लिया।
बताया जाता है नगर निगम मेन रोड में गिरने वाला पीपल पेड़ अंदर से खोखला हो गया था इसलिये तेज बारिश और आंधी में टूटकर गिर गया, पेड़ गिरते वक्त रोड के दुकान बंद थे जानमाल की क्षति नही हुई, सड़क में आवागमन अवरोध उत्पन्न ना हो इसलिये महापौर जानकी काट्जू ने निगम के सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर तत्काल पेड़ को हटवाया आस पास के लोगो ने महापौर की सक्रियता को देखकर प्रशंसा भी की।वही महापौर अपने टीम के साथ शहर के जलभराव क्षेत्र भगवान पुर नाला, मोदीनगर नाला में जाकर नाला का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नाला जलभराव से निपटने तैयार रहने कहा। कार्यवाही एवं निरीक्षण दौरान पार्षद विनोद महेश ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, एवम डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय उपस्थित रहे।
74