दक्षिणापथ, भानुप्रतापपुर । भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजा पाण्डेय ने कहा कि विगत दिनों हुए कन्हैया गावड़े की मौत किसी टेली प्राइम की तरह रोज नए व संदेहास्पद मोड़ पर आकर रुक जाता है। ज्ञात हो कि यह मामला जमीन की खरीदी – बिक्री, और फिर मौत से जुड़ी हुई है, पुलिस प्रशासन का दावा है कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, साथ ही आरोपी द्वारा कन्हैया गावड़े को पत्थर से सिर पर वार कर अपराध करना स्वीकार कर लिया गया है। परंतु सवाल यह है कि पुलिस द्वारा रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के चोट का जिक्र नहीं है, पुलिस इसे सामान्य मौत बता चुकी है। मृतक के खाते में 30 लाख रुपये डालना और तीन दिनों में आहरण होना मृतक के द्वारा पैसा न मिलने की शिकायत भी की गई, परन्तु कोई कार्यवाही न करना भी कही न कही भू-माफिया को सरक्षण देना प्रदर्शित हो रहा है । भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजा पांडे ने कहा है कि इस मामले के अलावा भी संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आदिवासीयों को छला जा रहा है, प्रदेश में बैठी भूपेश बघेल की सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर उन्हें बचाने का कार्य करती है, भू-माफिया, शराब माफिया,अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है यह कांग्रेस की निकम्मी सरकार पुलिस प्रशासन को सामने रखकर रसूखदारों को बचाती है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए चूंकि यह मामला आदिवासी समाज द्वारा भी उठाया गया है , तो मैं भाजयुमो जिलाध्यक्ष होने के नाते इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करता हूं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।
57