दक्षिणापथ प्रस्तुति । सकारात्मक सोच बहुत बड़ी शक्ति प्रदान करते हैं |बहुत बार हम दुविधा में होते हैं की दुख की घड़ी खत्म नहीं हो पा रही है, या उससे ऊबर नहीं पा रहे हैं, बहुत बार होता है कि हमें सफलता नहीं मिलती और कई बार ऐसा होता है कि कई महत्वपूर्ण कार्य पैसे की वजह से हमसे नहीं हो पाता या छूट जाता है पर किसी चीज का कोई अंत नहीं है इन सब चीजों को लेकर हमें जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए ।”जब तक आप सकारात्मक है संभावनाएं जीवित हैं” सब सफलता – असफलता उसके लिए कुछ समय तक ही उत्तरदायि हो सकता है मगर आपकी पॉजिटिव सोच आपको सफलता का स्वाद और आंतरिक प्रसन्नता की अनुभूति जरूर करेंगे। बहुत बार होता है कि कई कोशिशों के बावजूद भी हम असफल हो जाते हैं और उस कार्य को वहीं पर अधूरा छोड़ देते हैं या किसी नए काम में लग जाते हैं हमें अपनी सोच और कमियों को अपने सकारात्मक विचारों से दूर करना चाहिए और किसी काम को सफल बनाने के लिए जो कमी रह गई है उसे पूरा करने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है आप जो चाहते हैं जैसा करते हैं वैसा बन जाते हैं। बहुत सारे मोटिवेशनल स्पीकर बातों के माध्यम से आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं आपकी सोच को सकारात्मक करने की कोशिश करते हैं लेकिन उसNसे 100 गुना ज्यादा आपके अंदर की शक्ति और सकारात्मकता प्रभावी है जिसे अपनाकर आप ज्यादा प्रभावी ढंग से किसी चीज को कर सकते है।
57