लापरवाही पड़ी भारी: बिना मास्क लगाए कर रहे थे दुकानदारी, निगम ने 38 लोगो से 3400 रुपए वसूला जुर्माना

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा- निर्देश पर तिसरी लहर की आशंका को लिखते हुए निगम स्वस्थ्य विभाग और बाजार विभाग अलर्ट। स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में मार्केट क्षेत्र दुकानदारों पर जिसकी निगरानी के लिए निकली टीम लगातार जुर्माना कर रही है। मंगलवार को भी निगम की टीम मानिटरिंग के लिए बाजार क्षेत्र में निकली। जहां बगैर मास्क दुकानदारी कर रहे, चंडी चौक, महिला समृद्धि बाजार, उताई टेम्पो स्टेण्ड, धमधा रोड के अलावा अन्य जगहों के दुकानदार, ठेले फल वालो और बिना मास्क के घूमने वाले 38 लोगो से 3400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा आगे ऐसी लापरवाही नहीं बरतने की समझाइश भी दी गई।

इस मौके पर स्वच्छता, स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी,राजेन्द्र सर्र्ट, राजू सिंह, सुरेश भारती, ईश्वर वर्मा, भुवन दास साहू,रामलाल भट्ट, कपीश गोइर, समेत टीम ने शहर के दूसरे वार्डों में भी टीम ने दुकानदारों व बिना मास्क दुपहिया में घूम रहे आम लोगों को कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि पूरे शहर में प्रोटोकॉल के पालन की मानिटरिंग के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो रोजाना इन हिस्सों में पहुंचकर निरीक्षण करेगी। लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों से बगैर मास्क सामान खरीदने वाले लोगों को भी सामान न देंवे। बिना मास्क लगाए लोगो और दुकानदारो पर कार्रवाही लगातर जारी रहेगी।

Related Articles