सफाई मित्र सुरक्षा चेलेंज के तहत स्वास्थ्य प्रशिक्षण: महापौर ने 50 सफाई कर्मियों को हेल्थ कार्ड और सफाई सुरक्षा कवच का किया वितरण…

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्गं। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 44 ,आंबेडकर भवन में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत आयोजित कार्यक्रम में महापौर धीरज बाकलीवाल शामिल होकर 50 सफाई कर्मियों का मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीयन कर उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया।
महापौर ने हेल्थ कार्ड वितरण करते हुए समस्त सफाई कर्मियों से उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी ली, और उन्हे उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके अतिरिक्त सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत प्रशिक्षण में प्रशिक्षिकों द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर उन्हे सफाई सुरक्षा उपकरण जैसे अप्रोन,ग्लोव्स, गम बूट आदि का वितरित किया गया।इस दौरान एलआईसी सदस्य दीपक साहू,मनदीप सिंह भाटिया,शंकर ठाकुर, प्रकाश जोशी,सतीश देवांगन,बिजेंद्र भारद्वाज, सुमीत वोरा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,मनोहर सेंदरे, पी.आई.यू.शेखर वर्मा, राहुल, ए.पी.एम.मनीष, डॉक्टर सौरभ कुमार फार्मासिस्ट- हुलेशवर बांधे लैब तकनीशियन- दुर्गेश साहू,नर्स- हेमपुष्पा साहू वाहन चालक- रोमेश पटेल एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Related Articles