-पार्किंग व्यवस्था एवं सड़क में स्टापर, स्पीड ब्रेकर, संकेत चिन्ह लगाने के दिए निर्देश
दक्षिणापथ, पत्थलगांव। आज जिला मुख्यालय जशपुर के मुख्य सड़क मार्ग श्री बालाजी मंदिर, एसबीआई बैंक, महाराजा चौक आदि का पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल, एसडीओपीराजेन्द्र सिंह परिहार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर द्वारा पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा मार्ग में यत्र-तत्र खड़े वाहनों को व्यवस्थित रखे जाने हेतु निर्देषित किया गया। सड़क में सफेद पीली पट्टी लगाने चिन्हित किया गया। इसी प्रकार पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया। जहां-जहां आवश्यकता है वहां स्टापर, स्पीड ब्रेकर संकेत चिन्हों का उपयोग किये जाने निर्देशित किया गया, साथ ही सड़क किनारे बिगड़े खड़े वाहनों को हटाने, मवेशी एकत्र होते हैं उनको हटाने के निर्देश दिये गये।