दक्षिणापथ, भिलाई। मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर उन्हें बधाई दी। महाफेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पाल की अगुवाई में प्रदेश महामंत्री प्रणव मंडरिक, प्रदेश मीडिया प्रमुख रितेश टिकरिहा, प्रदेश संयोजक रामकृष्ण देवांगन, प्रदेश संगठन सचिव हेमंत मढरिया, प्रदेश प्रमुख सलाहकार प्रकाश चौबे,दुर्ग जिला अध्यक्ष जलेश्वर साहू, प्रमुख सलाहकार गौतम चंद्राकर,ब्लाक पदाधिकारी रोशन साहू, जिला पदाधिकारी तारेंद देवांगन, ममता सूर्यवंशी, ज्योति नेताम ने चैतन्यत बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया।
ज्ञातव्य है, शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल लगातार रुचि लेते रहे है। समाज व सरकार के प्रति शिक्षकों की जवाबदेही को वे भलीभांति समझते है। शिक्षकों की बातों को शिद्दत से सुनते है। उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देने गए पदाधिकारियों के प्रति चैतन्य बघेल (बिट्टू) ने आभार व्यक्त किया।
38