दक्षिणापथ,पत्थलगांव। पत्थलगांव में नाबालिग पीड़िता के पिता ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की उनकी नाबालिग लड़की को आरोपी हर्षित यादव तथा संस्कार फोन से गंदी गंदी बातें करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं तथा गंदी फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं नाबालिग पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी हर्षित यादव अपने 4-5 दोस्तो के साथ घटना दिनांक 24/03/2021 की रात्रि में फिल्मी स्टाइल में पीड़िता के घर रात में 2 बजे अपने दोस्तो के साथ घुसा और पीड़िता तथा उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया । पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 75/21 धारा 456,427,294,506, 354घ आईपीसी 12 पोक्सो एक्ट कायम किया गया की आरोपी हर्षित यादव, संस्कार ,आर्यन सिंह,राजा विश्वकर्मा को पत्थलगांव पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था और एक आरोपी राहुल सिंह फरार था ।लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था की श्रीमान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा महिलाओं तथा बच्चो पर होने वाले अपराधो को बहुत गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने तथा तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिए जिस पर थाना प्रभारी पत्थलगांव द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी राहुल सिंह को अंबिकापुर में कठिन प्रयास से पकड़ा गया ।जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है । टीम प्रभारी टी आई संतलाल आयाम के साथ आरक्षक कमलेश वर्मा तथा तुलसी रात्रे का विशेष योगदान रहा ।
53