दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग जिले के ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध शिल्पग्राम थनौद में माटी से जुड़े कलाकार प्रख्यात मूर्तिकार बालम चक्रधारी के माटी कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष बनने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ गई। अलबेला और मस्त मौला थनौद की मिट्टी से सने-बुने हुए मूर्तिकार बालम चक्रधारी के बोर्ड अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार जताया है।
विदित हो कि शिल्पग्राम थनौद में मूर्तिकारों की एक बड़ी जमात है जिसकी बालम चक्रधारी प्रतिनिधित्व करते हैं। क्षेत्रीय जनपद सदस्य हरेंद्र देव ने कहा कि यह ग्राम वासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माटी से जुड़े कलाकार को महत्व देकर छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण बोर्ड में जगह देकर समाज एवं गांव का नाम रोशन किया है। जनपद सदस्य हरेंद्र देव ने अपने टीम के साथ मिलकर बालम चक्रधारी को बधाई दी। बधाई देने वालों में खेम देशमुख, छोटू देशमुख, संदीप खरे, नरेन्द्र देशमुख, खेम सिन्हा सहित ग्रामीणों ने भी बधाई शुभकामनाएं दी।