कांग्रेस निडर लोगों की पार्टी,डरने वालों के लिए पार्टी में जगह नहीं : राहुल गांधी
दक्षिणापथ, दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम की महत्वपूर्ण बैठक ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से अध्यक्ष रोहन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा एवं सोशल मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सहित पूरे देश के 3000 से अधिक पदाधिकारी सम्मिलित हुए। देवेश मिश्रा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य देश के हर जिले के पदाधिकारियों से सीधे संवाद कर पार्टी व क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का पता लगाना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और जब हम एक परिवार के रूप में काम करते हैं तो उसमें ज्यादा विश्वास और एक दूसरे को समझने की भावना होती है। कांग्रेस में कोई बड़ा कोई छोटा नहीं, जैसे एक परिवार में मां बहन भाई माता पिता सभी लोग होते हैं परिवार का मुखिया होता है, उसी तरह कांग्रेस में सभी एक परिवार की तरह है और जो कुछ भी निर्णय परिवार के हित में लिए जाते हैं उसमें सभी की भूमिका होती है। परिवार का हर सदस्य महत्वपूर्ण होता है किसी भी समस्या का हल एक परिवार की तरह सोचे तो वह तुरंत निकल आता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस निडर लोगों की पार्टी है। जो डरते हैं उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है, मैं ऐसे डरपोक लोगों से कहना चाहता हूं, कि वे खुद ही कांग्रेस पार्टी से अलग हो जाएं,जैसे कि सिंधिया डर गए कि महल छीन लिया जाएगा,राज-पाठ छीन लिया लिया जाएगा,और बीजेपी में चले गए।
बैठक में राहुल गांधी ने अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। सबसे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ की महिला कांग्रेस महासचिव श्रुति शुक्ला से बातचीत की। उनका हालचाल पूछा, परिवारिक जानकारी ली। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के सौरभ राय, तमिल नाडु से अब्बास नौशाद, कर्नाटक से बीआर नायडू, छत्तीसगढ़ से आयुष पांडे, चिन्मयी राय चौधरी से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की और गंभीर विचार-विमर्श किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी को हमेशा सच का साथ देना है। सच की बात करनी है। आरएसएस और नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी, सिर्फ लोगों को झूठ बोलकर भरमा कर तोडऩे का काम करती है, समाज में लोगों को अलग-अलग कर शासन करना चाहती है,ऐसे संविधानिक ढांचे को तोडऩे का प्रयास करने वाली भाजपा का मुंहतोड़ जवाब हम सब को देना है। कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, एक परिवार है। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं,सत्य के साथ खड़ा हूं,चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े। इसके पूर्व बैठक को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने हर वर्ग जाति समाज के लोगों को कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य सिर्फ राजनीति कर सत्ता में बैठना ही नहीं है, बल्कि आम जनजीवन को एक परिवार की तरह सुव्यवस्थित रखना है। लगभग 2 घंटे बैठक चली। आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सोशल मीडिया कांग्रेस प्रभारी गौरव पांधी ने किया।
49