दक्षिणापथ, दुर्ग। प्रदेश की संवेदनहीन भूपेश सरकार द्वारा किसानों को दबाव पूर्वक वर्मी खाद की बिक्री एवं रासायनिक खाद की काला बाजारी के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा दुर्ग-भिलाई ने दुर्ग जिलाअध्यक्ष विनायक ताम्रकार एवं भिलाई जिला अध्यक्ष निश्चय वाजपेई के संयुक्त नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया एवं एक दिवसीय धरने के माध्यम से प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नितियों का जम कर विरोध किया गया।
जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश होने के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी निर्णय ले रही है। फिर चाहे गुणवत्ताहीन वर्मी खाद को जबरदस्ती किसानो को पकडऩा हो या केंद्र से आ रही रासायनिक खाद को निजी व्यावसायियों को पहुंचा खाद की कृत्रिम कमी उत्पन्न करना हो और काला बाजारी कराकर किसानों को लूटना हो। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ये विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक की ये किसान विरोधी भूपेश सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं करती।
धरना प्रदर्शन मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल एवं भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास एवं संदीप शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, महापौर चंद्रकांता मांडले ने भी संबोधित किया। जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं नटवर ताम्रकार, रत्नेश चंद्राकर, दिलीप गुप्ता, फत्तेलाल वर्मा, अजीत चंद्राकर, खिलावन साहू, मनोज मिश्रा, दिपक चोपडा,उपासना चंद्राकर, संदीप जैन, राहुल पंडित, नितेश साहू,मनोज शर्मा,आनंद गौतम,एनेन्द्र ताम्रकार,मनीष ताम्रकार , चन्द्रशेखर चंद्राकर,लोकेश बघेल, सतीश समर्थ सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान हितैषी सम्मिलित हुए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी केएस चौहान ने दी।
49