दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार वार्ड 47 पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित चौक से लगे, गोपाल मोटर्स प्रो. गोपाल खत्री पिता लोकुमल खत्री द्वारा शासकीय भूमि में पक्का बाउंड्रीवाल बनाकर निर्माण कर लिया गया था। जिससे शासकीय भूमि और सड़क क्षेत्र बाधित हो रही थी।उक्त अवैध कब्जा को आज हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षक विनोद मांझी, बाजार अधिकारी शिव शर्मा, ईश्वर वर्मा एवं अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारी जेसीबी के साथ मौजूद थे। अतिक्रमण कत्र्ता को अतिक्रमण हटाने दिया गया था नोटिस।
भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावनी द्वारा संबंधितों को स्वयं अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था।परन्तु अवैध कब्जाधारियों ने नोटिस जवाब नही दिया। आयुक्त श्री मंडावी के निर्देश पर कार्यवाही कर अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से तोड़कर हटावाया गया।
–कातुलबोर्ड में निगम ने रूकवाया निर्माण कार्य
कातुलबोर्ड निवासी विवेक गुबरेले के द्वारा अनुमति प्राप्त कर मकान निर्माण किया जा रहा था उनके द्वारा अनुमति से अधिक का निर्माण किया जा रहा था एवं निर्धारित समयसीमा के समाप्ति के पश्च्यात निर्माण कार्य जारी रखा गया था। भवन स्वामी को निर्माण कार्य रोके जाने को कहा गया था। कार्रवाही कर निर्माण कार्य को रोका गया तथा फावड़ा, खमेला समेत अन्य सामानों की जब्ती की गई।
51