निगम कमिश्नर स्वयं अधिकारियों के साथ में डेंगू मलेरिया नियंत्रण अभियान की सतत मॉनिटरिंग की….
दक्षिणापथ, दुर्ग। निगम क्षेत्र में मच्छर के उन्मूलन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के घर घर जाकर कूलर, पानी टंकी व अन्य पात्र जिसमें पानी भरा है,उसकी जांच कर आवश्यकता अनुसार खाली करा रहे है, ताकि मच्छर के डेंगू मलेरिया के लार्वा को पनपने का अवसर न मिले। गुरुवार को निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने स्वयं प्रात: स्वस्थ्य विभाग जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सीबी बंजारे, स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, कमल नारायण तिवारी, विवेक कापरे, लक्की दुबे, सनरेश पटैरिया और गोपी वर्मा के साथ शहर के महाराजा चौक से लेकर हनोदा चौक बोरसी तक डेंगू रोकथाम अभियान को गंभीरता से लेकर दुकानों और घरों कूलरों और टायरों में जांच की गई। जांच के दौरान लार्वा पाया गया जिसको जांच के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग का अमला घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। सर्वे के दौरान जिन घरों में अनावश्यक टायर, पुराने पात्र में पानी का जमाव जहां लार्वा पाए जाने की संभावना तथा गंदगी फैलाते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्ध दंण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। डेंगू के लार्वा हेतु जागरूकता के लिए घर घर पाम्प्लेट भी बांटे जा रहे है।
निगम,दुर्ग क्षेत्र में डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए दुर्ग निगम का अमला जुटा हुआ है, रूक रूक कर हो रही बारिश के पानी से जलजमाव वाले स्थान तथा नाली में मच्छर का लार्वा पनपे इसे रोकने मलेरिया व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है तथा मच्छर के प्रकोप से बचाने लिए प्रतिदिन शाम को व्हीकल माउंटेन तथा गलियों में हैन्ड स्प्रे के माध्यम से धुआं छोड़कर फॉगिंग किया जा रहा है, ताकि मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घरों में जाकर कूलर में भरे हुए पानी, पानी टंकी, गमला, टायर व अन्य उपयोगी पात्र जिसमें पानी भरा हो जांच कर टेमिफॉस का छिड़काव कर चुके है, इसके अलावा दुकानों या किसी भी स्थान पर लार्वा पनपने के स्रोत वाले स्थानों की सघन स्तर पर जांच कर टेमिफॉस का छिड़काव किया जा रहा है। घरों में सर्वे के दौरान पहुंचने वाली टीम घर में लार्वा पनपने वाले सभी स्रोतो की सघनता से जांच कर रहे है, इस दौरान समझाईश देने के बाद भी लापरवाही किए जाने वाले या गंदगी फैलाने जहां लार्वा बनने की संभावना थी ऐसे लोगो के विरूद्ध अर्थदण्ड चन्द्रदीप चौधरी साइकिल दुकान से वीरेंद्र साहू, हरीश यादव, भागवत साहू, टोमेश्वर साहू, बसंत धनकर से एक-एक हजार रूपए से अर्थदण्ड वसूलते हुए, समझाईश दी गई अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी और अन्य दो लोगो को नोटिस दिया गया।
हर घर पहुंच रही निगम टीम –
डेंगू के लार्वा से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है। टीम में टेमिफॉस वितरण एवं रिफिलिंग,पानी भरे वाले स्थलों में लार्वा की जांच, मैलाथियान, जला ऑयल छिड़काव के लिए हैण्ड स्प्रे, चूना,ब्लीचिंग, फावड़ा बेलचा के साथ कर्मचारियों की टीम हर घर तक सर्वे के लिए सुबह से ही पहुंच रहे है।फील्ड टीम द्वारा बुखार, बदनर्दद, उल्टी जैसे डेंगू मरीज के लक्ष्ण वाले मरीज पाए जाने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श के लिए कहा गया है।